नरसिंहगढ मे दुर्गावाहिनी ने सेवा बस्ती मे मनाया रक्षाबंधन दिया समाजिक समरसता का संदेश
पुलिस थाने मे नवागत एसडीओपी मिनी शुक्ला सहित पुलिस कर्मियों को भी बांधे रक्षासूत्र विहिप प्रतिवर्ष करता है यह आयोजन
राजू बैरागी राजगढ़ 9977480626
सामाजिक समरसता के महापर्व रक्षाबंधन पर विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनो द्वारा सुरक्षा कर्मी एवं स्वच्छता कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया।
बहनो ने थाने में नरसिंहगढ़ एसडीओपी मिनी शुक्ला थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों के हाथ में राखी बांधी और तिलक लगाकर देश सेवा निष्ठापूर्ण ओर निष्पक्ष रूप से करने का वचन लिया तथा समाज की सेवा में रत नगर पालिका के स्वच्छता कर्मी बंधुओ को सेवा बस्ती में जाकर मंगल तिलक एवं रक्षासूत्र बांधकर उनकी सेवा हेतु आभार प्रदर्शित किया। जिला मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती संतोष त्रिवेदी ने बताया कि विश्व हिन्दू परीषद के इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने वाले बंधुओ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त कर सामाज में समरसता का भाव को दृढ करना है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख कपिल शर्मा प्रखंड अध्यक्ष शिरिष उपाध्याय प्रखंड संयोजक राहुल नगर अध्यक्ष सुरेश दांगी नगर मंत्री दीपेंद्र राठौर नगर सुनील यादव प्रकाश शाक्यवाल बालू गवली दौलत रघुवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे