पूर्वी क्षेत्र बहिश्ती अब्बासी बिरादरी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा असलम कुरैशी का सम्मान
एहसान और समाज सेवा की भावना के साथ हुआ स्वागत कार्यक्रम

पूर्वी क्षेत्र बहिश्ती अब्बासी बिरादरी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा असलम कुरैशी का सम्मान
एहसान और समाज सेवा की भावना के साथ हुआ स्वागत कार्यक्रम
पूर्वी क्षेत्र बहिश्ती अब्बासी बिरादरी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति की ओर से समाजसेवी एवं खुलासा टुडे न्यूज़ के प्रधान संपादक अस्लम कुरैशी का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें हाल ही में अहमद नगर खजराना रहवासी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर असलम कुरैशी ने समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा:
“जहां कहीं भी आपको मेरी जरूरत होगी — चाहे सहयोग शारीरिक हो, आर्थिक हो, पुलिस विभाग से जुड़ा मामला हो या अस्पताल से संबंधित कोई परेशानी हो — मैं हर समय आपके साथ खड़ा रहूंगा। आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।”
कार्यक्रम में फारूक पठान और शाकिर मसूदी का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
इस सम्मान समारोह में समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने फूलमालाएं पहनाकर सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया।
समिति के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
सरपरस्त: मो. जाकिर अब्बासी
उपाध्यक्ष: मो. अकील अब्बासी, नियमत अब्बासी
अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र समिति): मो. अशफाक अब्बासी
उपाध्यक्ष: इल्यास अब्बासी
संगठन मंत्री: मो. सकील अब्बासी
सचिव: नईम अब्बासी
कोषाध्यक्ष: मो. राईस अब्बासी
सदस्यगण: रिज़वान अब्बासी, सोहेब अब्बासी, जावेद अब्बासी, मो. अशफाक अब्बासी (खजराना), मो. निसार अब्बासी
समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर असलम कुरैशी को हार पहनाकर उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।