नरसिंहगढ मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को देंगे रक्षाबंधन का शगुन
07 अगस्त को प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में आएंगे 1500 रूपये

राजू बैरागी जिलाब्यूरो राजगढ़ 9977480626
1.26 करोड़ बहनों के खातों में करेंगे 1859 करोड़ का अंतरण
07 अगस्त को प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में आएंगे 1500 रूपये
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नरसिंहगढ़ में करेंगे रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आकांक्षा हाट का करेंगे शुभारंभ
नरसिंहगढ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् गुरूवार 07 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में 1 हजार 859 करोड़ 1 लाख 32 हजार 350 रूपये की राशि का अंतरण करेंगे। इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रूपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपये भी दिये जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रूपये मिलेंगे।
लाड़ली बहना योजना
वर्ष 2023 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का मूल उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। योजना की पात्र महिलाएं (21 से 59 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्याक्ता महिलाएं) को प्रतिमाह 1250 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। रक्षा बंधन के पर्व पर 250 रूपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
*28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रूपये की सहायता*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे। योजना के तहत् मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये 43.90 करोड़ रूपये की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव धार्मिक नरसिंहगढ़ में होने वाले रोड-शो में शामिल होंगे। रोड शो अर्जून तीराह से बस स्टैण्ड तक किया जाएगा। रोड शो में विभिन्न समाज सेवी संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाडली बहनो से राखी बधवाएगें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नीति आयोग के सम्पूर्णत: अभियान अंतर्गत 07 अगस्त से 10 अगस्त तक लगाए जा रहे आकांक्षा हॉट का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन जिले के स्थानीय उत्पादों, महिला स्व सहायता समूह, कारीगरों और महिला बाल विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों की उपलब्धियों को आकांक्षा हॉट के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। आकांक्षा हाट का मुख्य उददेश्य आत्म निर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो ग्रामीण अर्थ व्यवस्था का मजबूती प्रदान करेंगा। यह आकांक्षा हॉट यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकल फॉर वोकल को बढावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।