बैतूलभीमपुरमध्य प्रदेश
रितेश बकोरिया बने पेसा मोबिलाइज़र संघ के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष
नई कार्यकारिणी का गठन, हितों की रक्षा और एकता को मिलेगा बल

रितेश बकोरिया बने पेसा मोबिलाइज़र संघ के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष
नई कार्यकारिणी का गठन, हितों की रक्षा और एकता को मिलेगा बल
बैतूल। पेसा मोबिलाइज़र संघ की जिला इकाई का नेतृत्व अब रितेश बकोरिया करेंगे। उन्हें संघ का जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रितेश बकोरिया की प्राथमिकता पेसा मोबिलाइज़र के हितों की रक्षा, बेहतर कार्य स्थितियां और उचित मानदेय की मांग रहेगी। साथ ही वे संगठन में एकता और सहयोग को भी बढ़ावा देंगे।
संघ की नई कार्यकारिणी में निमिषा उइके को जिला उपाध्यक्ष, देवसु कवड़े को सचिव, सीमा वरकड़े को कोषाध्यक्ष, बंटी वाड़ीवा व उमेंद्र यादव को प्रवक्ता और सलाहकार नियुक्त किया गया है।
रितेश बकोरिया की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी