सारंगपुर गौवंश के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने वाला आरोपी राशिद गिरफ्तार


राजगढ़ के सारंगपुर में फरियादी अभिषेक गिरजे ने पुलिस को सूचना दी कि रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया गया जिसकी सूचना पर सारंगपुर थाने में अपराध क्रमांक 507/25 धारा 298 बीएनएस का पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता को देखते हुए सारंगपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मोहम्मद राशिद पिता मोहम्मद रहीश को व गिरफ्तार किया ओर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी मोहम्मद राशिद पिता मोहम्मद रहीश 43 वर्ष को गिरफ्तार किया जो वर्तमान में आदर्श नगर, सारंगपुर में रहता है ओर मूल रूप से ग्राम बगडवा, तहसील श्योपुर, जिला शिवपुरी का निवासी है उक्त प्रकरण में थाना सारंगपुर एवं लीमाचौहान पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अत्यंत संवेदनशील प्रकरण में सजगता, निष्पक्षता एवं विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून एवं न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में भूमिका निभाई