पवित्र श्रावण माह में जमात मंदिर में मातृ शक्ति ने रोपा बेलपत्र का पौधा
प्रतिदिन मधुर भजनो का आयोजन करती हैं मातृशक्ति

राजू बैरागी 9977480626
नरसिंहगढ के प्रसिद्ध जमात मंदिर में श्रावण माह के प्रथम दिवस से ही महिला मंडल द्वारा भजन किये जा रहे हैं
उसी क्रम में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर महिला मंडल के सदस्यों ने गुरु उपवन में बेलपत्र का पौधा रोपण कर वसुंधरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया ओर कहा कि प्रकृति में वृक्ष निरंतर हमें निशुल्क शुद्ध प्राणदायी वायु (ऑक्सीजन)देते है इसलिए एक पौधा मां के नाम एक पौधा गुरु के नाम जरूर रोपण करें और उसकी देखभाल कर उसे बड़ा वृक्ष बनाएं उसके बाद सभी ने ठाकुर जी के समक्ष सुंदर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी
तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग ठाकुर जी को अर्पण कर सभी ने प्रसादी प्राप्त की इस अवसर पर महंत दीपेंद्र दास ने सभी का अभिनंदन किया श्रावण मास के समापन के पूर्व सामूहिक रूप से देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ का अभिषेक महिला मंडल द्वारा किया जाएगा जो समस्त सनातनियों की खुशहाली और समस्त सनातनियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए होगा