
- स्कूल टाइम में भारी वाहनों की नो-एंट्री: विश्रामपुर क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस का बड़ा कदम
सूरजपुर, 15 जुलाई 2025
विश्रामपुर क्षेत्र में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सूरजपुर पुलिस प्रशासन ने स्कूल लगने और छुट्टी के समय हैवी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध सोमवार, 15 जुलाई से प्रभावी हो गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी श्री बृजकिशोर पाण्डेय ने बताया कि नो-एंट्री का समय सुबह 7:00 बजे से 10:30 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा। इस दौरान रेहर गायत्री से विश्रामपुर, दतिमा से विश्रामपुर, और अम्बेडकर चौक से डीएवी स्कूल होते हुए भटगांव/सूरजपुर मार्ग पर हैवी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह निर्णय 14 जुलाई को डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के साथ विश्रामपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की बैठक के बाद लिया गया। बैठक में स्कूली बच्चों की बढ़ती संख्या और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। नागरिकों के अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने चिह्नित मार्गों का सर्वेक्षण कराया और यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर यह निर्णय लागू किया।
श्री ठाकुर ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और यह कदम सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने में सहायक होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक नो-एंट्री प्वाइंट पर बैनर व संकेतक लगाए जाएं, ताकि ड्राइवरों को स्पष्ट सूचना मिल सके।
हालाँकि, इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ववत सुचारु रहेगा। पुलिस विभाग द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी हेतु अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की जाएगी।
क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के इस त्वरित और संवेदनशील निर्णय की सराहना की है। उम्मीद की जा रही है कि इससे बच्चों की सुरक्षा में सुधार होगा और सड़क पर अनुशासन भी स्थापित होगा।