नरसिंहगढ ओमकार सेवा मंडल ने सनातनी भक्तो की सेवा में निरंतर 11 वा वर्ष विशाल लंगर लगाया

राजू बैरागी राजगढ़ 9977480626
नरसिंहगढ में सावन के अंतिम सोमवार को ओमकार सेवा मंडल द्वारा हजारों वर्ष प्राचीन महादेव मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओ हेतु विशाल लंगर लगाया गया ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष नगर में श्रावण माह में पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु लाखों भक्त नगर में स्थित प्राचीन मंदिरो में देवों के भी देव भगवान भोलेनाथ के दर्शनो हेतु आते है

श्रावण के पावन माह में ओमकार सेवा मंडल द्वारा निरंतर 11 वर्षों से सनातनी भक्तों की सेवा में लंगर लगा कर जलपान एवं फलाहारी व्यंजनों से अतिथियों का भव्य स्वागत करते है सोमवार को सृष्टि के देवाधिदेव महादेव मंदिर में विराजित बाबा बैजनाथ ने भव्य पालकी में विराजित होकर बैजनाथ मंदिर से होकर पूरे नगर का भ्रमण किया वही पालकी का संस्था द्वारा फल फुल प्रसाद आरती से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ओमकार सेवा मंडल द्वारा बनाई गई भव्य भगवान शिव नटराज की मूर्ति का पूजन एवं आरती नरसिंहगढ़ रिटायर्ड एसडीओपी पुलिस उपेंद्र सिंह भाटी नरसिंहगढ़ सीएमओ नरसिंहगढ़ मेहताब अस्पताल बीएमओ एवं पधारे अतिथियों द्वारा आरती पूजन पाठ संपन्न कर प्रसाद वितरण शुरू किया गया ओमकार सेवा मंडल संस्था के सदस्य निरंतर 11 वर्षों से सावन माह में लंगर के अलावा हजारों वर्ष पुराने अति प्राचीन मंदिरों देव स्थल शहीद स्थल वृक्षारोपण पर्यावरण शिक्षा स्वास्थ्य जनसेवा जैसे कई क्षेत्रों में भी कार्य कर रही है नरसिंहगढ़ नगर में अति प्राचीन मंदिरों की श्रृंखला है जो नगर को धार्मिक नगरी का गौरव प्रदान करती है नगर को धार्मिक पर्यटक नगरी बनाने प्रयासों में एक छोटा सा प्रयास नरसिंहगढ़ को महादेव लोक बनाने के लिए ओमकार सेवा मंडल द्वारा भगवान नटराज की एक मनमोहक मुद्रा में पक्के मसाले की मूर्ति का निर्माण किया गया जिसे नगर में ही सर्वसम्मति से उचित स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा यह मूर्ति प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार ओम चौहान द्वारा निर्मित की गई इस कार्यक्रम में एक बात ओर देखने वाली थी कि नगर में पिछले कुछ दिनों मे दिवंगत हुये नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पण करता हुआ एक चित्र भी लगाया गया
