एम सी बीकोरिया
Trending

घुटरा में उज्ज्वल बिहान संकुल की वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न, संकुल संगठन ने 2025-26 के लिए बनाई नई कार्ययोजना

घुटरा में उज्ज्वल बिहान संकुल की वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न, संकुल संगठन ने 2025-26 के लिए बनाई नई कार्ययोजना

घुटरा में उज्ज्वल बिहान संकुल की वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न, संकुल संगठन ने 2025-26 के लिए बनाई नई कार्ययोजना

 एमसीबी से कैलाश गिरी की रिपोर्ट

एमसीबी/ 01 अगस्त 2025/ जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम घुटरा स्थित उज्ज्वल बिहान आजीविका महिला संकुल संगठन (क्रमांक CLF /76) की वार्षिक आम सभा 31 जुलाई 2025 को संकुल कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह सभा पूर्व निर्धारित 26 जुलाई को आयोजित होनी थी, किंतु अत्यधिक वर्षा के कारण अधिकांश सदस्यों की उपस्थिति प्रभावित होने से बैठक को स्थगित कर पुनः 31 जुलाई को आयोजित किया गया। सभा में संकुल, ग्राम संगठन एवं स्व-सहायता समूह स्तर की सभी प्रमुख महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही, जिससे संगठन की आंतरिक एकजुटता और निर्णय क्षमता परिलक्षित हुई। सभा का आयोजन जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ की सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री मंजुला कौरव एवं जिला समन्वयक राजेश जैन की उपस्थिति में किया गया। सुश्री कौरव ने कहा कि आजीविका संकुल संगठन ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में क्रांतिकारी भूमिका निभा रहे हैं। ये संगठन अब केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक नेतृत्व, सामुदायिक जागरूकता, और निर्णय क्षमता के प्रेरक मंच बन चुके हैं। उन्होंने उपस्थित दीदियों को और अधिक संगठित होकर कार्य करने, वित्तीय अनुशासन बनाए रखने तथा नए नवाचारों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।

आम सभा की कार्यवाही की शुरुआत में वित्तीय वर्ष 2023-24 की पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके पश्चात वर्ष 2024-25 की वैधानिक ऑडिट रिपोर्ट को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सदस्यों के बीच आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और उसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में संकुल संगठन को प्राप्त लक्ष्यों के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित करने हेतु रणनीति बनाई गई, जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम संगठन स्तर पर ऐसे सभी गरीब परिवार जो अब तक आजीविका समूहों से नहीं जुड़ सके हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हांकित कर स्व-सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप नए समूहों का गठन कर उन्हें प्रशिक्षण, पूंजी सहयोग तथा विपणन सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें स्थायी आजीविका के अवसर मिल सकें। सभा में संकुल संगठन के समस्त पदाधिकारी, ग्राम संगठन की अध्यक्ष व सचिव, संकुल स्तर के पीआरपी एवं केडर दीदियों की उपस्थिति सराहनीय रही। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि उज्ज्वल बिहान संकुल संगठन आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भरता, महिला नेतृत्व और आजीविका उन्नयन के नए प्रतिमान स्थापित करेगा तथा ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ बनाने हेतु सतत प्रयास करता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!