Uncategorized
तलेन के शहदखेड़ी ग्राम में दो बालक बहे एक की मृत्यु शव मिला
एसडीआरएफ के बचाव दल ने लगभग 6 घंटे बाद बूचाखेड़ी के पास से शव खोजा
राजू बैरागी 9977480626
तलेन । बुधवार को शहद खेड़ी निवासी बालक सचिन केलकर पिता संजय केलकर व कृष्णपाल पिता दीवान सिंह सेन दूध देने पास के गांव नाहली गए हुए थे। दूध देकर नाहली से लौटते वक्त बीच में पढ़ने वाले रपटें पार करते समय दोनों बह गए । कृष्ण पाल ने जेसे तेसे पेड़ की झाड़ियां को पकड़ा फिर लोगों द्वारा उसे बचाया गया।
लेकिन दूसरा बालक सचिन केलकर दूर बह गया घटना सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना लगते ही नायब तहसीलदार मनोज शर्मा तलेन , थाना प्रभारी मेहताब सिंह पर मौके पर पहुंचे राजगढ़ की SDRF रेस्क्यू टीम के द्वारा निरंतर 6 -घंटे के प्रयास से बूचाखेड़ी के पास नाले मे बालक का मृत शव मिला जिसे पोस्ट मार्टम के लिए बोड़ा ले जाया गया

इस दुःखद घटना से पूरे गांव ओर आसपास के क्षेत्र में दुःख का माहौल बन गया।