शराब ठेके पर हुई लूट कांड में पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार लूट का माल किया बरामद

राजगढ़ के बोडा थाना क्षेत्र के पिपलिया बीरम ग्राम मे शराब ठेके पर हुई लूट कांड में पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार लूट का माल किया बरामद ।
राजगढ़ से जिला ब्यूरो राजू बैरागी की रिपोर्ट
Sdop उपेंद्र सिँह भाटी ओर थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि 19 जुलाई की रात को पीपल्या बीरम ग्राम मे शासकीय शराब ठेके पर राहुल सांसी व कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा दुकान में से 09 पेटी शराब व एक विवो कंपनी का मोबाईल कुल कीमत 35000/- रुपये की लूट कर सेल्समेन के साथ मारपीट की व शराब दुकान में तोङफोड की
फरियादी राहुल मीणा की रिपोर्ट पर थाना बोड़ा में अपराध क्रं. 221/25 धारा 296,115(2),309(6),324 (4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपी राहुल सांसी, गिरिस उर्फ क्रिस पिता विजेन्द्र सांसी उम्र 24 साल,काला उर्फ अर्जुन पिता नसरुद्दीन सांसी उम्र 19 साल,अर्जुन उर्फ कटारा पिता भगवानसिंह सांसी उम्र 25 साल सर्व निवासी ग्राम हुलखेड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई 08 पेटी शराब व एक मोबाईल जिसकी क़ीमत 33000/- रुपये एक स्प्लेंडर मोटर सायकल जिसकी कीमत 100000/- रुपये आंकी गई जप्त की गई आगे की कार्यवाही जारी है