शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, सतपुड़ा भवन भोपाल से प्राप्त पत्र क्रमांक 2649/806/आउशि/शा-5‘अ’/2025 भोपाल, दिनांक 09/07/2025 के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में आज दिनांक 10.07.2025 को दोपहर 01ः00 बजे गुरू पूर्णिमा के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम कमला नेहरू सांदीपनि, विद्यालय भोपाल से सीधे प्रसारण वेबकास्ट के माध्याम से किया गया। प्रभारी प्राचार्य डाॅ बबीता राय के संरक्षण में सीधे प्रसारण की व्यवस्था प्रभारी डाॅ रजनी मर्सकोले द्वारा किया गया। प्रभारी प्राचार्य डाॅ बबीता राय द्वारा माॅं सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया एवं मानव जीवन में गुरू शिष्य का महत्व बताते हुए सद् मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। श्री लेखराम दरसिमा सहायक प्राध्यापक ने अपने उद्बोधन शाषण में आषाड़ माह में गुरू पूर्णिमा मनाए जाने पर विस्तार से प्रकाश डाला। गुरू पूर्णिमा गुरूजनों को तिलक एवं श्रीफल से सम्मान गया।
इस अवसर पर डाॅ निलेश धुर्वे, डाॅ शोभा बघेल, डाॅ विजय डढोरे, श्री जी.एल. प्रजापति, डाॅ रामचन्द्र गुजरे, सुश्री निहारिका गोहर व समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।