प्रभारी मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने नांदा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर किया वृक्षारोपण
प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों ने की बिजली विभाग के एई,जेई को जल्द हटाने की मांग

प्रभारी मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने नांदा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर किया वृक्षारोपण
- प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों ने की बिजली विभाग के एई,जेई को जल्द हटाने की मांग
भीमपुर:-शुक्रवार को प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने दोपहर को भीमपुर तहसील के ग्राम नांदा में वृक्षारोपण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं जानी।इसी बीच क्षेत्रीय जनता ने बिजली विभाग के एई,जेई को तत्काल क्षेत्र से हटाने के लिए आवेदन दिया।कुछ ग्रामवासियों ने आवेदन के माध्यम से प्रभारी मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया कि अभी जो बिजली विभाग के एई,जेई आए हैं वो लोग गांव -गांव जाकर फिजूल में ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं।आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत कराया कि बिजली विभाग के उक्त अधिकारियों द्वारा गरीब दुकानदारों के पास जाकर बिजली के केश बनाने की धमकी दी जाती है।केश नहीं बनाने के एवज में राशि की मांग की जाती है यदि दुकानदारों द्वारा इनकी बात नहीं मानी जाती है तो मनमाने तरीके से बिल थोप दिया जाता है जिससे क्षेत्र की गरीब जनता बहुत परेशान हैं।साथ ही खुर्दा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में पेयजल सप्लाई ट्रांसफर खराब होने के कारण पेयजल सप्लाई दो महीने से बंद है उक्त ट्रांसफर बदलने के लिए भी बिजली विभाग द्वारा राशि की मांग की जा रही हैं।
नांदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बैनर तले हुआ जिसमें प्रभारी मंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष अनिल उईके,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुनील अड़लक,महामंत्री हरिशंकर धुर्वे,रमेश राठौर,लवकेश मोरसे,बलराम काकोडी या,संतोष बडौदे,आदर्श धनोरा उपसरपंच पंकजसिंह,शिवराज परमार,केशरी यादव,श्यामजी यादव,संदीप यादव,शंकर चौहान,देवीराम यादव मौजूद रहे।साथ ही प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा नांदा गांव के बुजुर्ग कार्यकर्ता सुखराम यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया।