
पेसा मोबिलाइजर संघ भीमपुर ने मानदेय नहीं मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा
जिला बैतूल ) ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल को वेतन वृद्धि के आदेश करने और 6 माह से मानदेय नहीं मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा/
आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों में पैसा एक्ट को जमीन स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले मोबिलाइजर दर-दर भटकने को मजबूर है विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चुनाव के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री है मोहन यादव ने मानदेय बढ़ाने की बात मंच के माध्यम से कही थी जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा कैबिनेट में पास भी हुआ था इसके बाद विभाग आज तक आदेश नहीं किया गया है
जिसमें शिवदीन धुर्वे ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर, सीमा वरकड़े , किरण यादव, मुकेश विश्वकर्मा सीताराम पांसे, , दिनेश उइके,अल्केश दहिकर, मंगू उइके, बुधिया धुर्वे,अंजू ककोड़िया, रामबाई वरकड़े, शर्मिला पन्द्रम, श्वेता उइके, स्वाती मालवी, संगीता बारस्कर ,महादेव मरकाम पिंकी सालामे