नशा मुक्ति जन जागरूकता की दिशा में गुना पुलिस का एक सशक्त प्रयास

गुना से ब्यूरो चीफ, इदरीस मंसूरी
*नशा मुक्ति जन जागरूकता की दिशा में गुना पुलिस का एक सशक्त प्रयास*
*“नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने क्राइस्ट स्कूल में दिलाई नशा मुक्ति की शपथ*
देखिए video
गुना::राज्यव्यापी नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान “नशे से दूरी, है जरूरी” के अंतर्गत गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निरंतर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को नशे प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज गुना के क्राइस्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए प्रेरक व्याख्यान दिया गया । उन्होंने कहा, “नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं, भविष्य को भी नष्ट करता है । इससे व्यक्ति सामाजिक और पारिवारिक रूप से अलग-थलग हो जाता है । युवाओं को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें ।” श्री सोनी ने वैज्ञानिक सतीश धवन और गणितज्ञ रामानुजन के उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया । साथ ही साइबर फ्रॉड, यातायात नियम, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग तथा पॉक्सो एक्ट के तहत बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरक शॉर्ट फिल्म दिखाकर नशे के प्रति जागरूक किया गया
कार्यक्रम के समापन पर श्री सोनी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों को नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु सक्रिय योगदान देने की सामूहिक शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूजा उपाध्याय, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, प्रभारी रेडियो निरीक्षक विकास उपाध्याय, उपनिरीक्षक माधवी सिंह तोमर व अन्य पुलिस स्टाफ सहित क्राइस्ट स्कूल प्रबंधन व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।