नशा मुक्ति अभियान हेतु पुलिस एवं शासकीय विभागों की समन्वय बैठक सम्पन्न
नशा मुक्ति अभियान हेतु पुलिस एवं शासकीय विभागों की समन्वय बैठक सम्पन्न

नशा मुक्ति अभियान हेतु पुलिस एवं शासकीय विभागों की समन्वय बैठक सम्पन्न
माननीय पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में बैतूल जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है ज़रूरी” नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में आज पुलिस कंट्रोल रूम, बैतूल में जिले के विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सुनील लाटा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनसम्पर्क, नगर पालिका, पंचायत, खेल, परिवहन सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय स्तर पर नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने कहा कि यह अभियान सामाजिक चेतना एवं जनसहभागिता के माध्यम से एक जन आंदोलन के रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की कि वे नशे के विरुद्ध इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
इस समन्वय बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि विभिन्न विभागों के समेकित प्रयासों से समाज में नशे के प्रति नकारात्मक सोच विकसित की जा सके और बैतूल जिले को एक स्वस्थ, जागरूक एवं नशा मुक्त समाज की ओर अग्रसर किया जा सके।