नरसिंहगढ विश्व हिंदु परिषद का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
राजू बैरागी 9977480626
शिशुमन्दिर नरसिंहगढ में विश्वहिंदुपरिषद का अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ, अभ्यास वर्ग में प्रखण्ड स्तर से खंड तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वर्ग में प्रान्त सह प्रचार प्रमुख कपिल शर्मा, विभाग सन्गठन मंत्री भानु ठाकुर, विभाग संयोजक राजू मीणा, जिला मंत्री हर्ष तोमर, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सहमंत्री रामनिवास मीना , तेजसिंह सोलंकी, सुरेश आचार्य अधिकारी के रूप मे रहै
प्रखण्ड स्तर का ये अभ्यास वर्ग में ग्राम इकाई व प्रखण्ड के लगभग 121 कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वर्ग का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं का संगठन के बारे में प्रशिक्षण व आगामी कार्यक्रमो की योजना रहा, वर्ग कुल 4 सत्रो में लगा जिनमे सन्गठन सम्बन्धी अलग अलग विषयो के बारे में कार्यकर्ताओं को अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला, नरसिंहगढ क्षेत्र के सभी खंडों से कार्यकर्ता वर्ग में एकत्रित हुए व सन्गठन के बारे में आगामी योजना बनाई
वर्ग में प्रान्त अधिकारी द्वारा कार्यकर्ताओं को पंच परिवर्तन के संकल्प दिलवाए गए, सभी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण की सुरक्षा, नागरिक शिस्टाचार, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी के संकल्प लिए
एक और जहां सन्गठन की कार्यपध्दति के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया वहीं सन्गठन कार्य की व्रद्धि के लिए वार्षिक लक्ष्य लिए गए, विश्वहिंदुपरिषद के स्थापना दिवस पर सभी खण्ड केंद्रों पर कार्यक्रम की योजना वर्ग में उपस्थित खण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई
वर्ग में नरसिंहगढ प्रखण्ड से मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष शिरीष उपाध्याय, नगर अध्यक्ष सुरेश दांगी सहित सभी प्रखंड नगर खंड स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री उदय मीणा ने किया