नरसिंहगढ भारी बारिश के बीच नगर वन” में वृक्षारोपण पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
राजू बैरागी 9977480626
नरसिंहगढ़ सामान्य वन मंडल राजगढ़ के द्वारा प्रकृति को समर्पित पर्व हरियाली अमावस्या के अवसर पर जिले के पहले नगर वन, कंतोडा (नरसिंहगढ़) में वृहद वृक्षारोपण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। वन विभाग के आव्हान पर तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में उत्साह के साथ आम नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मोहन शर्मा रहे यहां उन्होंने उपस्थित नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों को सम्बोधित कर वृक्षारोपण किया ।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुशील कुमार, अनुविभागीय अधिकारी सामान्य वन मंडल राजगढ़ दिनेश यादव, तहसीलदार विराट अवस्थी, विधायक प्रतिनिधि सुदीप शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र परमार, सरपंच मनोज कलावत, पर्यावरण कार्यकर्ता राधेश्याम भिलाला, पुनीत उपाध्याय, रमेश मालवीय, शिव वैध, दिनेश नागर, विभोर वर्मा, राजकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगणों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में ऋषि वैली और हिंद कन्वेंट स्कूल के स्कूली बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर वृक्षारोपण किया। विधायक मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में वन विभाग द्वारा जंगलों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में नगर वन नरसिंहगढ़ के लिए एक उत्कृष्ट धरोहर बनेगा और इसे नरसिंहगढ़ के सुंदर वन के नाम से जाना जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन वन विभाग के मास्टर ट्रेनर भगवती शरण शर्मा द्वारा किया गया, उन्होंने 35 हेक्टेयर में विकसित किये जा रहे निर्माणाधीन नगर वन और आगामी समय मे नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं सहित नरसिंहगढ़ वन क्षेत्र एवं वन्य प्राणी अभ्यारण के बारे में रोचक जानकारी साझा की। आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुशील कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया और “एक पेड़ मां के नाम” की थीम पर वृक्षारोपण किया गया।


आयोजन में वन परिक्षेत्र अधिकारी गौरव गुप्ता (ब्यावरा), मोनिका ठाकुर (नरसिंहगढ़), डिप्टी रेंजर शिशुपाल जाट, महेश भानेरिया, नटवर धापानी, मनीष उमठ, चन्दर सिंह कटारिया, सहित वन स्टाफ़ का विशेष सहयोग रहा ।