बैतूलमध्य प्रदेश
Trending
Mp स्थायी स्वरोजगार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
स्थायी स्वरोजगार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

- स्थायी स्वरोजगार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
ग्रामीण विकास एवे उत्थान संस्थान मंडला के पत्र क्र. ग्रा.वि.म.उ.सं.मंडला/196/2025-26 दिनांक 10/07/2025 के अनुसार संसदीय संकुल विकास परियोजना अंतर्गत क्षेत्र में पलायन रोकने एवं लोगों को स्थायी स्वरोजगार से जोड़ने हेतु माननीय डी.डी. उईके जी के निर्देशन में राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोंद्योग आयोग भोपाल म.प्र. एवं संस्था ग्रामीण विकास एवे उत्थान संस्थान मंडला द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16/07/2025 समय दोप. 12 बजे शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में किया जाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को हनी मिशन, अगरबत्ती निर्माण आदि की जानकारी दी जायेगी। जिससे लोग अगामी समय में इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर कसें।