Mp news : इंदिरा स्कूल परिसर में बना बरसाती तालाब
इंदिरा स्कूल परिसर में बना बरसाती तालाब

इंदिरा स्कूल परिसर में बना बरसाती ताला
लोकेशन गोटेगांव संजू चौहान
एंकर-गोटेगांव नगर का प्रमुख इंदिरा कन्या स्कूल इन दिनों बरसाती तालाब बना हुआ है विडंबना कि परिसर में जल निकासी की सुदढ़ व्यवस्था नहीं होने से पूरा स्कूल परिसर बरसाती जल से भरा हुआ है।खास बात यह है कि इस परिसर में बच्चों की प्राथमिक शाला भी है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे अध्ययन करने आते हैं लेकिन मैदान में पानी भरा होने एवं फिसलन भरे रास्ते के चलते कई बार छोटे बच्चों के कीचड़ भरे पानी में गिरने से कपड़े गंदे हो रहे हैं बल्कि इन्हें चोटग्रस्त भी होना पड़ रहा है बरसात के दौरान स्थिति इस समूचे परिसर की हालत नारकीय हो गई है।गेट पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है।अभिभावकों ने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को सरकार भले ही गंभीर हो लेकिन,नगरपालिका की अनदेखी लापरवाही जारी है।क्योंकि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करना नगर पालिका प्रशासन का काम है। और प्रशासन की लापरवाही तो चल ही रही है साथ ही विकास के बड़े वचन बोलने वाले नगरपालिका जन प्रतिनिधियों का मौन रहना भी इस समस्या को और बढ़ा रहा है।
इतना ही नहीं स्कूल परिसर में कोई भी अपना वाहन खड़ा करके चला जाता है पिछले कुछ दिनों से यहां दो ट्रैक्टर ट्राली लावारिस स्थिति में खड़ी हुई है। ये ट्रैक्टर ट्रालियां किसकी है और यहां स्कूल परिसर में क्यों खड़ी की गई है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है