MP DARPAN NEWS : मध्य प्रदेश में अंगदान करने वाले नागरिकों का होगा सम्मान
मध्य प्रदेश में अंगदान करने वाले नागरिकों का होगा सम्मान

मध्य प्रदेश में अंगदान करने वाले नागरिकों का होगा सम्मान
मध्य प्रदेश सरकार ने देहदान एवं अंगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अहम निर्णय लिया है। अब हृदय, लीवर, गुर्दा समेत अन्य अंग दान करने वाले नागरिकों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
इन परिजनों को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) जैसे राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रदेश के समस्त संभागायुक्तों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि इस योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके और अंगदान को लेकर जनजागरूकता भी बढ़ाई जा सके।
सरकार का मानना है कि इस पहल से अंगदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में योगदान देंगे।