MP DARPAN NEWS : एक पेड़ माँ के नाम : जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत दामजीपुरा में 50 हैक्टेयर में पौधारोपण
एक पेड़ माँ के नाम : जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत दामजीपुरा में 50 हैक्टेयर में पौधारोपण

- एक पेड़ माँ के नाम : जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत दामजीपुरा में 50 हैक्टेयर में पौधारोपण
बैतूल ब्यूरो रिपोर्ट
वनमण्डल पश्चिम बैतूल सामान्य के अंतर्गत बीट दामजीपुरा के कक्ष पीएफ 1513 (क्षेत्रफल 50 हैक्टेयर) में “एक पेड़ माँ के नाम” एवं “जल-गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वनमण्डल अधिकारी श्री वरुण यादव एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री रविन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्रवासी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों साथ ही वन अमले की सहभागिता से हजारों पौधे रोपे गए। पौधों की प्रजातियों में सागौन आंवला, पीपल, अर्जुन, करंज आदि शामिल रहीं जो न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगी, बल्कि जल स्रोतों के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
माँ के प्रति प्रेम और प्रकृति के प्रति दायित्व का संगम
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान ने लोगों के भावनात्मक जुड़ाव को भी बढ़ाया। सैकड़ों लोगों ने अपनी माताओं के नाम से पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में “पौधा एक व्रत है, इसे निभाना है” जैसे संदेशों के साथ स्थानीय जनों ने शपथ भी ली।
जिससे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा और संकल्प की भावना जागृत हुई।
नवांकुर संस्था के सदस्य लवकेश मोरसे ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है यह एक अनुकरणीय पहल है हम ग्राम वासियों के लिए हमारे चारों और पर्यावरण हरा भरा बना रहे इसकी चिंता हम सबको करनी है जंगल को आग से बचाना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए जिस प्रकार से हम हमारे बच्चों के देख रेख करते है वैसे ही पौधा की देखरेख भी हमको करना है आज जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन है हम सब पानी की एक एक बूंद को कैसे सहेजे यह भी हमारी जिम्मेदारी है वर्षा जल का संचयन एवं छोटे छोटे तालाब कुंवा बावड़ी नाले नदियों पर कैसे पानी रोका जाए इसके लिए हमें प्रयास करना है
वन विभाग द्वारा ऐसे अभियानों से पर्यावरणीय सुधार, जलस्तर संवर्धन और जैवविविधता संरक्षण जैसे उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
आज के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जल गंगा संवर्धन अभियान समापन कार्यक्रम में बीट गार्ड मंशाराम चौहान,अभिषेक राठौर,अजय जगनेरिया,एवं चौकीदार बिसराम दिनकर कल्यासिंह मावस्कर,नवांकुर संस्था से लवकेश मोरसे,उमराव उईके,सूरज वरकड़े,पवन कुमार सहित ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे