Weatherमध्य प्रदेश
Trending

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जान ले 72 घंटे में किस इलाके में कैसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जान ले 72 घंटे में किस इलाके में कैसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जान ले 72 घंटे में किस इलाके में कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में इस समय भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रदेश के 35 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें से कुछ प्रमुख जिले इस प्रकार हैं

– *अति भारी बारिश वाले जिले:*

– विदिशा

– रायसेन

– सागर

– दमोह

– पन्ना

– सतना

– रीवा

– सिवनी

– मंडला

– बालाघाट

– *भारी बारिश वाले जिले:*

– भोपाल

– सीहोर

– गुना

– अशोकनगर

– शिवपुरी

– ग्वालियर

– भिंड

– दतिया

– निवाड़ी

– टीकमगढ़

– छतरपुर

– नर्मदापुरम

– बैतूल

– नरसिंहपुर

– छिंदवाड़ा

– पांढुर्णा

– जबलपुर

– कटनी

– डिंडौरी

– अनूपपुर

– उमरिया

– मैहर

– मऊगंज

– सीधी

– सिंगरौली

इन जिलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है, जिससे बाढ़ और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, श्योपुर, हरदा समेत अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है

Related Articles

One Comment

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!