कुरावर पुलिस की कार्यवाही चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार चोरी गया माल बरामद
थाना प्रभारी संगीता शर्मा के नेतृत्व में हुआ घटना का खुलासा
राजू बैरागी की विशेष रिपोर्ट 9977480626
घटना 9-10 जुलाई रात कुरावर के बरोड़ी ग्राम की है, की है फरियादी किशोर पिता अनोख सिंह नागर निवासी ग्राम बरोड़ी, ने कुरावर थाने में रिपोर्ट लिखाई कि वह 09 जुलाई की रात 10 बजे अपने खेत पर बने मकान में ताला लगाकर गांव आया था। अगले दिन सुबह उसके अंकल के लड़के सुयश ने फोन कर बताया कि खेत वाले मकान का ताला टूटा हुआ है।
फरियादी ने जाकर देखा तो अज्ञात चोरों ने उसके खेत पर बने मकान से –12 क्विंटल गेहूं ,10 कट्टे लहसुन,03 जलधारा मोटर,01 इलेक्ट्रिक तोल कांटा वनप्लस मोबाइल फोन व चार्जर ₹3000/- नकदी राशि चुरा लिये है कुरावर में अपराध क्रमांक 254/2025, धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जांच एवं मुखबिर सूचना तंत्र के द्वारा भोपाल, बड़ा बैरसिया, शमशाबाद, सिरोंज, सीहोर एवं ब्यावरा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीम ने100 से अधिक CCTV कैमरों की जांच की।
जांच के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन को चिन्हित किया गया, जो घटना में प्रयुक्त हुआ था। संदेहास्पद गतिविधियों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपी आदिल पिता सादिक खान,मुजाहिद खान पिता बशीर खान,जावेद खान पिता वाहिद खान,आशिक पिता हबीब खान को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फरियादि द्वारा दर्ज कराई सभी सामग्री चारों आरोपियों से बरामद की साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन क़ीमत लगभग भी बरामद किया है। आरोपियों के अन्य आपराधिक कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।
उक्त कार्यवाई में थाना कुरावर की पुलिस टीम निरीक्षक संगीता शर्मा (थाना प्रभारी कुरावर),उनि. अरविंद सिंह राजपूत, सउनि मेहताब सिंह, आरक्षक 119 राहुल कारपेंटर, आरक्षक 1051 संदीप, आरक्षक 215 मुकेश,आरक्षक 348 राहुल प्रधान, आरक्षक 724 प्रमोद सैनिक राजेन्द्र परमार,तथा आरक्षक पवन भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।सायबर सेल से सुमित का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा एवं सायबर सेल राजगढ़ का विशेष योगदान रहा।