Uncategorized

खिलचीपुर पुलिस ने किया लूट के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार

लूट का शतप्रतिशत माल बरामद किया

 

राजू बैरागी 9977480626

प्राप्त जानकारी अनुसार 21 जुलाई को मांगीलाल तंवर निवासी ग्राम पुरा तलावडा अपनी ससुराल दिलावरी से अपने गांव जा रहा था। तब पुरा तलावडा व ग्राम पीपलीपुरा के कांकड के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने आगे मोटर साईकिल लगाकर उसके कान की सोने की दो मुर्की (बाली) कान से खींचकर लूट ली।

लूट की इस घटना मद्देनजर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे एवं एसडीओपी खिलचीपुर डी.व्ही.एस. नागर के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आरोपीगण जितेंद्र तंवर पिता किशनलाल तंवर उम्र 24 साल नि. पीपलीपुरा थाना खिलचीपुर व उसके दो अन्य साथीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया माल सोने की दो मुर्की कीमती 60000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल कीमती 90000 रुपये की जप्त की गयी। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजगढ भेजा गया है।

बरामद मशरूका – 1,50,000,  सोने की दो मुर्की (बाली) कीमती 60000 रूपये        हीरो स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल MP-39 ZB-3099 लगभग 90000 रुपये

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि विष्णु मीना, प्रआर. 280 कृष्णचंद तिवारी, प्रआर. 490 जयसिह मीणा, आर.846 राजीव, आर.409 सुनील, आर.1040 आनंदी, आर.185 संदीप, आर.345 कमल, सायबर सैल से आर. अशोक राहोरिया की मत्वपूर्ण भूमिका निभाई /

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!