कौन हैं ‘बेबी डॉल आर्ची’? मशहूर PORN STAR संग फोटो वायरल, भारत से अमेरिका तक हो रहे चर्चे
कौन हैं ‘बेबी डॉल आर्ची’? मशहूर PORN STAR संग फोटो वायरल, भारत से अमेरिका तक हो रहे चर्चे

कौन हैं ‘बेबी डॉल आर्ची’? मशहूर PORN STAR संग फोटो वायरल, भारत से अमेरिका तक हो रहे चर्चे
सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी कभी भी अचानक से वायरल हो जाता है. ऐसे कई उदाहरण आज तक हमने और आपने देखें हैं. फिलहाल असम की एक लड़की भारत से अमेरिका तक में छाई हुई है. बेबी डॉल आर्ची नाम की इस लड़की की हाल में एक एडल्ट स्टार संग फोटो भी काफी वायरल हुई है.
सोशल मीडिया पर कभी कोई शख्स अपने वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ जाता है तो कभी कोई अपनी तस्वीर से भी सुर्खियां बटोर लेता है. असम की एक लड़की भी इन दिनों अपनी तस्वीरों को लेकर विदेशों तक में छाई हुई. एक लड़की बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना नाम ‘बेबी डॉल आर्ची’ रखा है.
इस लड़की के चर्चे न सिर्फ भारत में हो रहे हैं, बल्कि अमेरिका तक में वो सुर्खियां बटोर रही है. आइए जानते हैं कि आखिर ‘बेबी डॉल आर्ची’ कौन है, कहां की रहने वाली है और सोशल मीडिया पर आखिर उन्हें इतनी लोकप्रियता, इतनी तवज्जो भला किसलिए मिल रही है?
बेबी डॉल आर्ची’ का असली नाम अर्चिता फुकान है. इनका ताल्लुक असम से है जो कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. अर्चिता दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. उनका इंस्टाग्राम एकाउंट भी बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है. लेकिन, जिन तस्वीरों ने बवाल मचा रखा है वो मशहूर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ की है.
अप्रैल में अर्चिता ने केंड्रा के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई. वहीं कुछ दिनों पहले भी उन्होंने केंड्रा के साथ अपनी नई तस्वीर शेयर की. इसमें दोनों शॉर्ट्स और टॉप में बैठी हुई नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अर्चिता ने हर किसी का ध्याना खींच लिया है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख 56 हजार (856K) फॉलोअर्स हैं. अब तक अर्चिता इंस्टा से 331 पोस्ट कर चुकी हैं.
वैसे आपको बता दें कि अर्चिता इससे पहले रोमानियन सिंगर केट लिन के गाने ‘डेम अन ग्रर्र’ को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. इसके जरिए उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी दिखाई थी.