ग्रामीण क्षेत्र की होनहार बेटी हिमांशी पवार को शासन से मिला लैपटॉप
अब आगे की पढ़ाई में मिलेगी बड़ी मदद

ग्रामीण क्षेत्र की होनहार बेटी हिमांशी पवार को शासन से मिला लैपटॉप
अब आगे की पढ़ाई में मिलेगी बड़ी मदद
बैतूल::मध्य प्रदेश शासन द्वारा मेधावी छात्रों को लैपटॉप प्रदान करने की योजना से जिले के कई ग्रामीण छात्रों को डिजिटल शिक्षा का अवसर मिल रहा है। इससे वे न केवल अपनी पढ़ाई में तकनीकी रूप से मजबूत हो रहे हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी बेहतर ढंग से कर पा रहे हैं। बैतूल जिले के ग्राम भवानीतेड़ा की होनहार छात्रा हिमांशी पवार ने अपनी मेहनत और लगन से एमएलबी स्कूल से कक्षा 12वीं में मैथ्स और बायो एडिशनल विषय लेकर 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप प्रदान किया गया है।
हिमांशी पवार ने बताया कि शासन द्वारा दी गई यह लैपटॉप राशि उनके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा लैपटॉप की मदद से मैं आगे की पढ़ाई अच्छे से कर पाऊंगी। विशेष रूप से मैथ्स के कठिन सवाल और फार्मूले समझने में यह बहुत सहायक रहेगा। इसके अलावा अगर किसी विषय में कोई डाउट आता है तो उसे भी आसानी से ऑनलाइन देखकर सुलझाया जा सकता है। हिमांशी ने बताया कि उनके पिता कृषक हैं। उन्होंने साधारण किसान परिवार से होते हुए भी अपनी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया और अच्छे अंक हासिल किए। हिमांशी का कहना है कि अब आगे की पढ़ाई लैपटॉप के माध्यम से करेगी, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।