एसपी के नेतृत्व में भिंड पुलिस का नशे से दूरी है जरूरी अभियान जारी।

एसपी के नेतृत्व में भिंड पुलिस का नशे से दूरी है जरूरी अभियान जारी।
एसपी ने सुबह गोल मार्केट पहुंचकर चलाया नशा मुक्ति अभियान।
अभियान में जैन मिलन अरिहंत एवं श्रमिक संगठन की सहभागिता।
एसपी ने जैन मिलन अरिहंत एवं श्रमिक संगठन को दिलाई शपथ।
नशे से दूरी है जरूरी” प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है आज भिंड में भी सुबह एसपी डॉ असित यादव के नेतृत्व में जैन मिलन अरिहंत व श्रमिक संगठन के सहयोग से गोल मार्केट पर नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें एसपी, आर आई, ट्रेफिक सूबेदार, जैन मिलन अरिहंत, श्रमिक संगठन सहित कई लोग शामिल हुए। एसपी डॉ असित यादव ने नशा न करने की शपथ दिलाई और कहा कि गांजा,चरस, अफीम इत्यादि सुखे नसा श्रमिकों सहित हर व्यक्ति के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से हानिकारक है। खासकर श्रमिक जो थोड़ा पैसा कमाते हैं वह नशा में चला जाता है और बच्चे पढ़ नहीं पाते, परिवार परेशान रहता है, इसलिए किसी भी प्रकार के नशा को ना करें। एसपी ने श्रमिक संगठन एवं जैन मिलन अरिहंत संगठन के सदस्यों पर पुष्प वर्षा की तो वही लोगों ने भी पुलिस की इस मुहीम में साथ देने का वादा किया।
भिंड से अवधेश भदौरिया की रिपोर्ट।
वाइट : डॉ असित यादव एसपी।