गुना
एसिड से बड़ी दुर्घटना होते होते बची

लोकेशन, बीनागंज(गुना)
ब्यूरो चीफ, इदरीस मंसूरी
*एसिड से बड़ी दुर्घटना होते होते बची*
बीनागंज में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब ब्राइट साइन नाम से नगर की डाक बंगला रोड पर संचालित एसिड की दुकान में एसिड की बोतल व केन लीक होने से विस्फोट हुआ आस पास के लोगो ने मास्क लगाकर जल छिड़क कर गैस रोकने की कोशिश की। मगर एसिड की गैस से लोगो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तब जा कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया तब स्थिति पर काबू पाया।
आपको बताते चले वार्ड 13 की डाक बांग्ला रोड नगर का ह्रदय स्थल है इस रोड पर डाक बंगला होने से वी आई पी लोगो का आना जाना लगा रहता है। कैसे इस रोड पर एसिड व्यापार की अनुमति मिली ये विचारणीय प्रश्न है। अगर समय से एसिड की गैस की रोकथाम न कि गई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।