
प्राचार्य इद्रीस खान हुए सेवानिवृत्
एमसीबी से कैलाश गिरी की रिपोर्ट
नगर पंचायत पटना के शिक्षक मोहम्मद इद्रीस खान पूरे निष्ठा ईमानदारी से अपने शिक्षकीय कार्यकाल का 41 साल 4 महीना 11 दिन सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए 30 जून 2025 को शासकीय हाई स्कूल सावांरावा से सेवानिवृत्त हो गए।
इद्रीस खान जी ने 18 फरवरी 1984 को प्राथमिक शाला धवलपुर में एक शिक्षक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था। लगभग 42 वर्षों तक वे क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों में अपने शिक्षकीय दायित्वों का निर्वहन करते रहे, इनके सेवानिवृत होने पर 30 जून को शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पटना प्रबंधन ने आमंत्रित कर सम्मानित किया, जिसमें नगर पंचायत पटना अध्यक्ष गायत्री सिंह, रविशंकर शर्मा, संस्था प्राचार्य जया तिवारी, विनोद शर्मा व समस्त स्टाफ के साथ क्षेत्रीय जन उपस्थित थे। तत्पश्चात 1 जुलाई को ग्राम संवारावा के सरपंच व स्कूल प्रबंधन के द्वारा सह सम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक स्कूलों से शिक्षक व आमजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्राम वासियों ने शाल, श्रीफल व अनेक उपहार भेंट कर इद्रीस खान जी को सम्मानित किया साथ ही उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। अपने वक्तव्य में इद्रीस खान ने अपने शिक्षकीय जीवन के सफ़र को सभी से साझा किया, साथ ही यह भी कहा कि शासन के नियम अनुसार आज मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं पर आप सभी से सदैव जुड़ा रहूंगा, मेरे साथ और मार्गदर्शन की जब भी जरूरत होगी मैं हाजिर रहूंगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच संवारावा, उप सरपंच प्रेम सिंह, एसएमडीसी अध्यक्ष राधिका प्रसाद कुशवाहा, प्राचार्य काटकोना जीत राय सिंह, प्राचार्य छिंदिया डीके पैकरा, प्राचार्य अंजो खुर्द विजय सोनी, व्याख्याता रमेश सोनी, व्याख्याता देवानंद साहू, रूपेन्द्र सिंह, दीनु सिंह, विजय प्रताप, नरेश सोनवानी, चंदन राजवाड़े, रविन्द्र, छबील साहू, टिकेश साहू, शैलेन्द्र कश्यप, रौशन लाल साहू, ज्ञान प्रकाश, मीना ठकुरिया, अशोक गुप्ता, फिरोज खान, प्रवीण तिग्गा, सुलेखा कुशवाहा, सरोज बेक, शिव कुमार कुशवाहा, विजय कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, जेपी ठाकुर, रफीक खान, समुद्री रजवाड़े, नसीम अहमद, पुष्पा कुशवाहा, पूनम कुजूर, डॉ मोहम्मद इमरान खान, अधिवक्ता वसीम खान, इरफान खान आदि उपस्थित रहे।