
मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों व सूरजपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने की महत्वपूर्ण चर्चा
सूरजपुर: आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना बिश्रामपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, जुलूस के मार्ग, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य जरूरी विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि हर स्तर पर व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।
इस दौरान लोगों ने भी अपने सुझाव दिए और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। अंत में अधिकारियों ने एम पी दर्पण न्यूज के माध्यम से जनता से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी समस्या की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।