
बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के शासकीय मॉडल स्कूल में महर्षि वेदव्यास की जयंती के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा जयंती मनाया गया ह
बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के शासकीय मॉडल स्कूल भीमपुर में महर्षि वेदव्यास की जयंती के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा जयंती में समस्त शिक्षकगण समस्त स्टाफ, बालक बालिकाएं के उपस्थिति में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य पप्पू काकोड़िया भीमपुर,क्षेत्रीय पत्रकार सुखनंदन उइके भीमपुर ,एवं शिक्षकगणों के द्वारा दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी शिक्षकों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों को गुरुओं का सम्मान अपने बड़ों का सम्मान बड़ों से मार्गदर्शन कैसे लेना ऐसे तमाम शब्दों को लेकर बच्चों को संबोधित किया गया । प्रचार्य महोदया जी का कहना है एजुकेशन के क्षेत्र में भीमपुर विकासखंड ट्राइबल क्षेत्र होने के कारण दर्ज संख्या वर्तमान में कम है प्रचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन के दौरान क्षेत्र के बच्चों को शासकीय मॉडल स्कूल में प्रवेश करने के लिए निवेदन किया गया ताकि क्षेत्र के बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके । पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम गुरु माता-पिता ही होते है उसके बाद अगर कोई गुरु है तो वह होते हैं शिक्षकगण ,आप हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए और उनके मार्गदर्शन पर हमेशा चलना चाहिए, ताकि आप अपना लक्ष्य सही समय पर प्राप्त कर सके उन्होंने बच्चों से यहां भी निवेदन किया कि अपने मां-बाप बड़े ही संघर्ष करके अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भिजवाते है ताकि हमारे बच्चे आगे चलकर कुछ अच्छा कर सके और अच्छे बड़े पद हासिल कर गांव का नाम रोशन करे। उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं श्रीमति आशा साहू (प्राचार्य महोदया) , श्रीमती पूनम आर्य, श्री हरि कुमार यादव, श्रीमती लक्ष्मी उइके, श्रीमती क्रांति पटेल, श्री हरिप्रसाद दरश्यामकर, श्रीमती मालती कंगाली, श्री शुभम अतुलकर श्री कृष्ण राव मालवीय, श्री सुजीत इवने, श्री रवि कुमार इवने, श्रीमती माधुरी साबले, आयुषी खासदेव ,सुजीत इवने ,आदि उपस्थित रहे।