पुलिस ने ग्राम बरोड़ी में हुई चोरी का किया खुलासा, 04 आरोपियों की गिरफ्तारी चोरी का लाखों का माल किया बरामद

लोकेशन राजगढ़
*राजगढ़ के कुरावर में पुलिस ने ग्राम बरोड़ी में हुई चोरी का किया खुलासा, 04 आरोपियों की गिरफ्तारी चोरी का लाखों का माल किया बरामद*
*राजगढ़ से राजू बैरागी की रिपोर्ट*
कुरावर थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम बरोड़ी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है
देखिए video
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 9 जुलाई की रात की है पुलिस ने सक्षम धाराओं में दर्ज कर जाँच प्रारम्भ की टीम ने संदेहास्पद गतिविधियों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपियो
आदिल पिता सादिक खान,मुजाहिद खान पिता बशीर खान, जावेद खान पिता वाहिद खान
आशिक पिता हबीब खान को गिरफ्तार किया पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने
06 क्विंटल गेहूं
10 कट्टे लहसुन
03 जलधारा मोटर
01 इलेक्ट्रिक तोल कांटा
मोबाइल फोन (वनप्लस)
₹3000 नकद राशि
घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन
को बरामद किया है।
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है इस चोरी के खुलासे में साइबर सेल राजगढ़ का भी योगदान रहा