वल्लभ नगर की झुग्गियों से उठी पुकार, कांग्रेस सचिव पहुँचे प्रशासन के द्वार
प्रतिनिधिमंडल को आश्रवासन देते हुए कहा कि—

वल्लभ नगर की झुग्गियों से उठी पुकार, कांग्रेस सचिव पहुँचे प्रशासन के द्वार
✍️ संवाददाता इरफान खान,
नगर परिषद मूंदी द्वारा वल्लभ नगर में प्रस्तावित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आज सोमवार को प्रभावित रहवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुंवर उत्तमपाल सिंह पुरनी के नेतृत्व में पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति से मिले और मानसून के बीच कार्रवाई रोकने की मांग की।
एसडीएम शिवम प्रजापति ने प्रतिनिधिमंडल को आश्रवासन देते हुए कहा कि— जिनके पास वैध पट्टे हैं और वे स्वयं व उनके परिजन रह रहे हैं, उन्हें नहीं हटाया जाएगा। लेकिन फर्जी दस्तावेज़ या अन्य के नाम पर कब्जा करने वालों पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी,उन्होंने कहा कि प्रत्येक केस का दस्तावेज़ो व स्थल सत्यापन होगा ताकि किसी निर्दोष को बेघर न होना पड़े।
कांग्रेस सचिव कुंवर उत्तमपाल सिंह ने प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि— बरसात के इन दिनों में सैकड़ों गरीबों को उजाड़ना अमानवीय होगा। पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें, फिर कार्रवाई हो।”
इस दौरान रहवासियों ने अपने पट्टे, दस्तावेज़ और रसीदें दिखाते हुए बताया कि—हम बरसों से यहाँ रह रहे हैं। बच्चे स्कूल जाते हैं, बुज़ुर्ग बीमार हैं – बारिश में बेघर हुए तो जान पर बन आएगी।”
इस दौरान वार्ड पार्षद आशीष गौरख, सलीम गौरी, सुनील तिवारी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे और प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की।