थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से लगभग 2.145 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग ₹40,000/- किया गया जप्त
बैतूल::पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं।
उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है
घटना का विवरण:
दिनांक 19.06.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन हाईवे रोड, टिगरिया जोड़ यात्री प्रतीक्षालय, जामठी के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नसीम खान पिता जमील खान, उम्र 42 वर्ष, निवासी चक्कर रोड, गौतम नगर, सोनाहिल कॉलोनी, बैतूल बताया।
नसीम खान के कब्जे में रखे कैरी बैग की तलाशी लेने पर उसमें से करीबन 2.145 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत लगभग ₹40,000/- है, बरामद किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 687/2025, धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त गांजा गुन्ता बाई निवासी इंदिरा कॉलोनी बैतूल से खरीदा गया था। प्रकरण में गुन्ता बाई की तलाश जारी है
गिरफ्तार आरोपी
नसीम खान पिता जमील खान,* उम्र 42 वर्ष, निवासी चक्कर रोड, गौतम नगर, सोनाहिल कॉलोनी, बैतूल
जप्त सामग्री
अवैध मादक पदार्थ गांजा – लगभग 2.145 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹40,000/-
कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस बल:
निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक बसंत अहाके, उप निरीक्षक राकेश सरयाम, सउनी. जगदीश नावरे, प्र.आर. 94 अभिजीत, प्र.आर. 393 महेंद्र, प्र.आर. 369 शिव कुमार, आर. 56 नितिन चौहान, आर. 662 संदीप भलावी, आर. 102 दिनेश, आर. 703 प्रदीप, आर. 83 अनिल
थाना कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक अहम कड़ी है, जिससे जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी