
स्वच्छ भारत मिशन एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
सूरजपुर अफरोज खान 17 जून 2025
जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में आज स्वच्छ भारत मिशन एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसंचालक ने कहा कि समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और नशामुक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, सचिवों और स्वच्छता दीदियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर उपसंचालक द्वारा सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त भारत की दिशा में कार्य करने और जिले को पूर्णतः नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।