अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 265 की मौत, विमान हादसे की चपेट में आने से मारे गए 24 लोग

Ahmadabad London Flight Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई लोग मारे गए हैं. इस हादसे में मणिपुर के दो केबिन क्रू सदस्यों की भी मौत हो गई.
Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार (12 जून, 2025) की दोपहर क्रैश हो गया. इस हादसे में मरने वाली संख्या बढ़ गई है. अब तक 265 लोगों की मौत हो गई है. विमान में सवार 241 यात्रियों और क्रू मेंबर की भी मौत हो चुकी है. हादसे के बाद ये विमान पास के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा जिससे 24 लोगों की मौत हुई है.
घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एबीपी अस्मिता के संपादक रौनक पटेल ने बताया, “सिविल हॉस्पिटल में जितने भी शव आए, वो बुरी तरह से जले हुए हैं. उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल है. लोगों की शवों के हिस्से अलग-अलग टुकड़ों में बंटे हुए हैं. कुछ जले हुए हैं तो कुछ कटे हुए हैं. इन शवों को जोड़कर जो गिनती की गई है उनकी तादात 265 हो गई है.”
उन्होंने आगे बताया, “इनमें से 244 यात्री और क्रू मेंबर विमान में सवार थे. उसमें से एक यात्री जिंदा है. 241 यात्रियों में से शायद ही कोई बचा होगा. जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त एयरपोर्ट के पास मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लंच टाइम था और ज्यादातर लोग मैस में थे. उसी वक्त ये प्लेन हॉस्टल के स्ट्रक्चर पर गिरा, जिससे उसके मलबे में दबने से कई डॉक्टरों की भी मौत हो गई.”