पड़ोसी क़े घर खेलने क़े दौरान बालिकाओं को लगा करंट
करंट लगने से एक 9 वर्षीय बालिका की हुई मौत, दूसरी बालिका को गंभीर हालत मे उपचार क़े लिए जिला अस्पताल मे किया भर्ती

पड़ोसी क़े घर खेलने क़े दौरान बालिकाओं को लगा करंट
करंट लगने से एक 9 वर्षीय बालिका की हुई मौत, दूसरी बालिका को गंभीर हालत मे उपचार क़े लिए जिला अस्पताल मे किया भर्ती
दोनों बहने पड़ोस में खेलने के लिए गई थी मकान में खुले पड़े बिजली क़े तार पकड़ने से लगा करंट
मोहम्मद इक़बाल- बुरहानपुर
बुरहानपुर जिले में नेपानगर क्षेत्र के ग्राम बोरसल में शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे गंभीर हादसा हो गया है पांच मासुम बच्चियां एक साथ खेल रही थी पास के एक पुराने मकान में बिजली का खुला तार लटका हुआ था पास ही खेल रही बच्चियां इसकी चपेट में आ गई दो बालिकाओं को परिजन ने बचा लिया तीन इसकी चपेट में आ गई पूर्वी उम्र 9 वर्ष पिता मंगल की मौत हो गई दूसरी बेटी छह साल की शिवानी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है एक बालिका ऋषिका को हाथ में चोट आने पर नेपानगरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां वह स्वस्थ्य है बोरसल निवासी मंगल ने बताया सुबह बच्चियां खेलने गई तो वहां वायर खुला था मेरी दो बेटियां भी वहां खेल रही थी इसमें से पूर्वी की मौत हो गई है एक बेटी जिला अस्पताल में भर्ती है एक बच्ची ऋषिका पड़ोसी की है जो मामूली घायल हुई है ।