MP DARPAN NEWS:-ग्राम खिरिया खैरात में मुख्य सड़क पर खड़ंजा न होने से ग्रामीण परेशान,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्राम खिरिया खैरात में मुख्य सड़क पर खड़ंजा न होने से ग्रामीण परेशान,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्राम खिरिया खैरात में मुख्य सड़क पर खड़ंजा न होने से ग्रामीण परेशान,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला ब्यूरो चीफ, इदरीस मंसूरी
गुना जिले के कुंभराज तहसील की ग्राम खिरिया खैरात में ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क पर वर्षों से खड़ंजा निर्माण नहीं होने की शिकायत करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण न तो बच्चे समय पर स्कूल पहुंच पाते हैं और न ही आपात स्थिति में ग्रामीण गांव से बाहर निकल पाते हैं।
ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा कि कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हो सका है। अधिकारी कभी बजट न होने की बात करते हैं, तो कभी फाइल लंबित होने का हवाला देते हैं। वर्तमान में जब खड़ंजा निर्माण की बात उठी तो संबंधित विभाग द्वारा यह बताया गया कि निर्माण कार्य की फाइल चांचौड़ा जनपद में लंबित है और अभी तक उसका तकनीकी स्वीकृति (टी.एस) नहीं हो पाया है, जिससे कार्य शुरू नहीं हो सका।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लें और खिरिया खैरात गांव में जल्द से जल्द खड़ंजा निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में रामवीर, कुलदीप यादव, देशराम यादव, बालमलिंद, मेहरबान, दीपक सिंह सहित समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।