मूंदी में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर — नगर परिषद की सख्त कार्रवाई से हड़कंप
सीएमओ की अगुवाई में सड़क किनारे से हटाए गए अवैध टपरे, ओटले और टिन शेड | “अब सड़कें सिर्फ जनता की होंगी” — संजय जैन

मूंदी में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर — नगर परिषद की सख्त कार्रवाई से हड़कंप
सीएमओ की अगुवाई में सड़क किनारे से हटाए गए अवैध टपरे, ओटले और टिन शेड | “अब सड़कें सिर्फ जनता की होंगी” — संजय जैन
खंडवा संवाददाता इरफान खान
शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से नगर परिषद मूंदी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केनूद रोड के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। परिषद की इस कार्रवाई में अवैध टपरे, टिन शेड, नालियों पर बने ओटले और अन्य अवैध निर्माण कार्य बुलडोजर से हटाए गए।
सीएमओ ने संभाली कमान, पैदल भ्रमण कर कराई कार्रवाई——इस पूरे अभियान की अगुवाई नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय जैन ने खुद की। वे अतिक्रमण विरोधी दस्ता लेकर मौके पर पहुंचे और पैदल चलकर सड़क के दोनों किनारों पर अवैध निर्माणों की पहचान कर उन्हें हटवाया। इस दौरान परिषद के माखनलाल कानूगो, शुभम चौहान, अश्विन दलाल, गौरव महाजन सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
सीएमओ संजय जैन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि—”अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा क्योकि सड़कें आमजन की सुविधा के लिए हैं, किसी की निजी संपत्ति नहीं। जिन लोगों को पहले नोटिस देकर चेताया गया था, अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।”
कार्रवाई के दौरान परिषद की टीम ने नालियों पर बनाए गए ओटले तोड़े, सड़क किनारे रखे अस्थायी ढांचे और टपरे हटवाए। कुछ दुकानदारों और रहवासियों से हल्की झड़पें भी हुईं, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे सभी को झुकना पड़ा।
स्वेच्छा से हटाए कई लोगों ने अपने कब्जे——कार्रवाई से पहले नगर परिषद द्वारा नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई थी। इसका असर यह रहा कि कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने कब्जे खुद ही हटा लिए। एवं कुछ को कुछ समय की मोहलत दी गयी एवं जिन लोगों ने चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई।
अभियान रहेगा जारी, अगली बार सीधे कार्रवाई——नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई एक दिन का काम नहीं, बल्कि एक मुहिम है। आगे भी नगर के अन्य हिस्सों में इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें, वरना कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)