कोतवाली पुलिस ने तीन चोरी के मामलों का किया सफल खुलासा
चार आरोपी गिरफ्तार, ₹4.93 लाख से अधिक का माल जप्त

कोतवाली पुलिस ने तीन चोरी के मामलों का किया सफल खुलासा
चार आरोपी गिरफ्तार, ₹4.93 लाख से अधिक का माल जप्त
बैतूल – पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में बढ़ते संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी के तीन प्रकरणों में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ₹1,33,210/- मूल्य का तांबे का स्क्रैप, केवल वायर, बिजली वायर एवं घटना में प्रयुक्त तीन स्कूटी (अनुमानित कीमत ₹3,60,000/-) सहित *कुल ₹4,93,210/- का माल बरामद* किया गया है।
घटना विवरण:
प्रकरण 01
दिनांक 16.04.2025 को फरियादी मंचित पिता शंकरराव कुम्भारे निवासी खेड़ी सावलीगढ़ ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान से मोटर पंप से निकले करीब 50 किलो तांबे के तार (स्क्रैप) अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस संबंध में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 682/25 धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण 02
दिनांक 16.08.2024 को फरियादी आतिश पिता शिवप्रसाद सोनी, निवासी चिरायु अस्पताल, बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की कि निर्माणाधीन चिरायु अस्पताल परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा हेवल्स कंपनी के 08 बंडल कॉपर वायर, जिनकी अनुमानित कीमत ₹86,960/- है, चोरी कर लिए गए। इस मामले में अपराध क्रमांक 683/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण 03
दिनांक 01.06.2024 को फरियादी वीजेन्द्र पिता उमा नारायण अवस्थी निवासी कोठी बाजार बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके निर्माणाधीन पेट्रोल पंप (गौठाना) से 30 मीटर हेवल्स कंपनी का कॉपर वायर (कीमत ₹11,250/-) अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस संबंध में अपराध क्रमांक 685/25 धारा 380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जांच एवं गिरफ्तारी:
कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। जांच में कुछ युवक स्कूटी से चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिए। संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनके कब्जे से चोरी गया माल एवं स्कूटी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
1. नितिन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा* , उम्र 36 वर्ष, निवासी भारत भारती
2. पवन उर्फ प्रवीण विश्वकर्मा पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा,* उम्र 33 वर्ष, निवासी खंजनपुर
3. रितिक विश्वकर्मा पिता सुभाष विश्वकर्मा,* उम्र 24 वर्ष, निवासी भारत भारती
4. सूरज उर्फ एलियन भावसार पिता तुलाराम भावसार*, उम्र 24 वर्ष, निवासी खंजनपुर
जप्त माल का विवरण:
हेवल्स कंपनी के 08 बंडल कॉपर वायर
लगभग 50 किलो तांबे का स्क्रैप (तार)
हेवल्स कंपनी का 30 मीटर कॉपर वायर*
घटना में प्रयुक्त 03 स्कूटी (कुल अनुमानित कीमत ₹3,60,000/-)
जप्त संपत्ति का कुल मूल्य: ₹4,93,210/-
कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:
निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक राकेश सरयाम, प्र.आर. 203 विनय पांडे, प्र.आर. 143 दिनेश निमोदा, प्र.आर. 243 नानकराम, प्र.आर. 369 शिव कुमार, आरक्षक 56 नितिन चौहान, आरक्षक 432 दुर्गेश वर्मा
कोतवाली पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से शहर में घटित तीन चोरी की वारदातों का सफल खुलासा कर आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया गया है।