
बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने बैतूल बाजार से एनएच- 69 तक 1.88 किमी लंबे बायपास मार्ग का किया लोकार्पन
बैतूल
बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित बैतूल बाजार से एनएच 69 तक बायपास मार्ग लंबाई 1.88 किमी स्वीकृत राशि 531.43 लाख का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल बाजार क्षेत्र में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में भीषण भीड़ होती थी, जिससे गोंडीगोला, बारवड़ी, रवा, खेड़ी कोर्ट, मुलताई, बिसनूर, पारसडोह, धनोरा, आठनेर आदि ग्रामों से आने-जाने वाले लोगों एवं वाहनों को अत्यधिक परेशानी होती थी। इस मार्ग के निर्माण से अब वाहनों को बाजार के भीतरी क्षेत्र में प्रवेश किए बिना ही सीधे गंतव्य तक पहुंचने का मार्ग मिल गया है। इस मार्ग की चौडाई 5.50 मीटर में कुल डामरीकृत सड़क लंबाई 0.97 किमी, सीमेंट कांक्रीट सड़क लंबाई 0.92 किमी है। इस मार्ग पर 10 पुलिया एवं 2 पुलों का निर्माण भी विभाग द्वारा कराया गया है। कार्य पर राशि 390.67 लाख का व्यय किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नगरपरिषद बैतूल बाजार श्री सुधाकर पवार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती वर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री सुरेश गायकवाड एवं पार्षदगण उपस्थित थे।