
अवैध कबाड़ पर सूरजपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई – 80 हजार का कबाड़ जब्त, एक आरोपी गिरफ्ता
अफरोज खान की रिपोर्ट
सूरजपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 हजार रुपये कीमती 20 क्विंटल कबाड़ और एक पिकअप वाहन (UP 64 BT 7079) को जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी लखन साह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार है जिसकी तलाश जारी है।
यह कार्रवाई डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर 14 जून 2025 को की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध कबाड़ लेकर दो लोग उत्तरप्रदेश जा रहे हैं। प्रतापपुर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। वाहन से कबाड़ मिलने पर दस्तावेज मांगे गए, जो आरोपी नहीं दिखा सका।
इस पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 35(1)(v) व 303 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में शामिल टीम:
थाना प्रभारी अमित कौशिक, एसआई संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा, नवीन बेक और भीमेश आर्मो ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
सूरजपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।