
आज का गुर्जर अपना अधिकारो को समझने की ओर कदम बढ़ा रहा है :- भीम सिंह गुर्जर
इरफान खान खंडवा
दुनिया में अगर अपने अधिकारों को समझना सीखना और उसको प्राप्त करना हो तो उसको कैसा हासिल किया जाए । उसे प्राप्त करने के लिए मजबूत इरादों की आवश्यकता होती है और उसके लिए नेतृत्व करने वालों के साथ कदम मिलाकर चलना या खुद नेतृत्व करने की प्रगाढ़ क्षमता की आवश्यकता होती है
आधुनिक काल में मैंने सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर समाज के लिए संघर्ष और अपने मजबूत इरादों के लिए अपनी अलग पहचान अपनी अलग छवि बनाने वाले केवल दो नेता देखे हैं। जिन्होंने किसी की भी परवाह किए बगैर समाज को एक दिशा दी । उनका सामाजिक राजनीति और आर्थिक उत्थान के लिए जो भी उनसे हो सका उन्होंने समाज के लिए किया। एक थे पूर्व किसान नेता और गुर्जरों के मसीहा स्वर्गीय राजेश पायलट जी जिन्होंने राजनीति में गुर्जर समाज को कुछ हद तक अच्छी स्थिति में लाकर की खड़ा किया था। उनके बाद सामाजिक रूप से विशाल आंदोलन का नेतृत्व करते हुए , अपने मजबूत इरादों को पूरे भारत में सरकार सहित आम लोगों को दिखाया, वह व्यक्ति थे कर्नल करोड़ी सिंह बैंसला जी। इन दोनों महान विभूतियों के आदर्श और उनकी नीतियों से केवल गुर्जर समाज को ही नहीं अपितु अन्य दबे कुचले, अपने अधिकारों से वंचित लोगों को भी लाभ हुआ। उनमें भी एक इरादा और जज्बा पैदा हुआ आज गुर्जर समाज जो स्थिति में खड़ा हुआ है । वह बहुत बेहतर तो नहीं है। लेकिन विकास की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए नजर आ रही है
आरक्षण आंदोलन से राजस्थान में गुर्जर समाज के युवाओं में एक व्यक्ति के उस विचारों को आगे बढ़ाने का साहस पैदा हुआ । जिससे समाज को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से कैसा लाभ पहुंच सके । उसे पथ पर आगे बढ़ते हुए आज राजस्थान में युवा महिला और पुरुष बराबर फायदा उठाने का कार्य कर रहे हैं
पिछले दिनों उन्हें एक बार फिर से आरक्षण की कमियों पर विचार करने के लिए सरकार पर दबाव डालने के लिए आरक्षण आंदोलन के बैनर तले आह्वान किया गया था। भाई विजय सिंह बैसला जी और युवाओं के मसीहा वरिष्ठ नेता भाई सचिन पायलट के मार्गदर्शन में एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ। देश के हर कोने से गुर्जर समाज के लोग भारी तादाद में पहुंचे। सरकार ने कुछ मुद्दों को जल्द ही समाधान निकालने का आश्वासन दिया। लेकिन इस आह्वान से और उसमें आने वाले सामाजिक राजनीतिक काम करने वाले नेता और समाज सेवकों के साथ-सा द आम लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। और इसका दबाव सरकार पर साफ तौर पर दिखाई दिया। साफ सुथरा और अपने संवैधानिक दायरे में रहकर हर किसी को अपनी बातों को आंदोलन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का अधिकार होता है गुर्जर समाज ने भी अपने मजबूत इरादों के साथ आंदोलन को फिर से आगे बढ़ने का कार्य किया। समाज के युवाओं में अब जोश है और यह बरकरार रहना चाहिए
राजस्थान के युवाओं के साथ-साथ आज उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के अलग-अलग राज्यों में भी गुर्जर समाज के युवा सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से शनै शनै आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं और सफलता भी उन्हें मिल रही है।
मैं आशावादी व्यक्ति हूं। मुझे समाज के युवाओं से आशा है, कि आज की युवा शक्ति सामाजिक संगठनों से जुड़कर एक दूसरे की मदद करते हुए अवश्य आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे । उसमें सफलता भी हासिल होगी। संगठन कोईसा भी हो लेकिन संगठन के नेतृत्व कर्ताओं के इरादे नेक और मजबूत होना चाहिए। संगठन ही समाज की शक्ति होती है । विशाल पेड़ की वह जड़ होती है। हमें उस विशाल पेड़ की जड़ों से जुड़कर रहना है और समाज को मजबूत करके देश में अपनी अलग पहचान बनाने में हमें जल्दी से जल्दी सफल होना है । मेरी यही आशा आप सब युवाओं से है
साथ ही सभी सामाजिक संगठनों के नेतृत्व कर्ताओं से भी आशा है, कि वह अपने दृढ़ इच्छा शक्ति से समाज को एकजुट करने का इरादा और प्रयास करते रहें। मैं अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था की ओर से देश की सभी गुर्जर समाज के लोगों को युवाओं को समाज सेवकों को अनुभवी लोगों को आह्वान करता हूं की देवसेना ऐसी संस्था है जो अपने वियलाज और विजन को आगे रखकर कार्य करती है इसमें व्यक्ति विशेष का स्थान नहीं है संगठन सर्वोपरि होता है आप सभी सज्जन बुद्धिजीवी लोग उत्साही और कर्मठ युवा जितने अधिक से अधिक जुड़ेंगे संगठन उतना मजबूत होगा और संगठन मजबूत होगा तो समाज निश्चित रूप से एक शक्तिशाली समाज बनेगी देश में सभी समाजों ने आर्थिक सामाजिक रूप से मजबूत होना चाहिए इससे प्रत्यक्ष रूप से देश को फायदा होगा हम देश के निर्माण देश के विकास में गुर्जर समाज की महत्वपूर्ण भूमिका देखना चाहते हैं देवसेना इसका लगातार प्रयास कर रही है आप सभी को पुनः देवसेना संस्था के साथ में जुड़ने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। जय हिंद, जय भारत, भगवान देवनारायण की जय
भीम सिंह गुर्जर
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
अभा गुर्जर देवसेना संस्था